रविवार, 15 अगस्त 2010

रोजगार मार्गदर्शन केंद्र


रोजगार मार्गदर्शन केंद्र


फ्रेंड्स एन जी ओ ने आर्थिक रूप से कमजोर और कम पढ़े लिखे युवक युवतियों को रोजगार दिलवाने मैं सहायता करने के मकसद से रोजगार मार्गदर्शन केंद्र की स्थापना की है

यह केंद्र एस ६५ विकास नगर उत्तम नगर मैं स्थापित किया गया है सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बेरोजगार युवा यहाँ संपर्क कर सकते हैं यह केंद्र युवाओं को रोजगार के विभिन्न खेत्रों के बारे मैं परामर्श भी देगा और दोचुमेंट्स से सम्बन्धी औपचारिकतायें पूरी करने मैं भी मदद करेगा


अधिक जानकारी के लिए एस ६५ विकास नगर उत्तम नगर मैं संपर्क कर सकते हैं