घर के लॉन मैं कई दिनों से एक बंदरिया आ ठहरी है एक बच्चे को जनम दिया है उसने दिन भर उसकी किलकारियों की गूँज ही सुनाई पड़ती है
आज पड़ोस के गुप्ता जी भी एक खुशखबरी दे गए हैं की उनकी बहु पेट से है चेकअप कराया है पता चला है लड़की होगी गुप्ताजी प्रसन्ना हैं रिटायर होने के बाद काफी बोर होते थे बच्ची होगी तो मन बहल जाएगा
दो दिन बाद
आज अचानक एक हादसा हो गया बंदरिया के बच्चे की गिर जाने की वज़ह से मौत हो गयी लॉन मैं सन्नाटा सा छाया हुआ है मन नही लगा तो सोचा की गुप्ता जी के यहाँ ही चला जाए
लेकिन गुप्ता जी के यहाँ देखा तो माहोल कुछ अजीब था सभी घरवाले उदास थे सिवाय बहु के पता चला की गर्भ मैं लड़की होने की वज़ह से बहु किसी को बताये बिना चुपचाप गर्भपात करा आयी है बेचारे गुप्ताजी को सांत्वना देकर मैंने अपने घर की रह पकड़ी
वापस लॉन मैं पंहुचा तो देखा की वह बंदरिया अभी भी अपने मरे हुए बच्चे को चिपकाये हुए घूम रही है
बहुत आश्चर्य हुआ की एक तरफ़ अपने आधुनिक होने का दंभ भरने वाले नारी है जो अपने ही अजन्मे बच्चे को पेट मैं ही मार डालती है और दूसरी तरफ़ एक बेजुवां जानवर है जो अपने मरे हुए बच्चे को भी सीने से लगाये घूम रहा है
आज पड़ोस के गुप्ता जी भी एक खुशखबरी दे गए हैं की उनकी बहु पेट से है चेकअप कराया है पता चला है लड़की होगी गुप्ताजी प्रसन्ना हैं रिटायर होने के बाद काफी बोर होते थे बच्ची होगी तो मन बहल जाएगा
दो दिन बाद
आज अचानक एक हादसा हो गया बंदरिया के बच्चे की गिर जाने की वज़ह से मौत हो गयी लॉन मैं सन्नाटा सा छाया हुआ है मन नही लगा तो सोचा की गुप्ता जी के यहाँ ही चला जाए
लेकिन गुप्ता जी के यहाँ देखा तो माहोल कुछ अजीब था सभी घरवाले उदास थे सिवाय बहु के पता चला की गर्भ मैं लड़की होने की वज़ह से बहु किसी को बताये बिना चुपचाप गर्भपात करा आयी है बेचारे गुप्ताजी को सांत्वना देकर मैंने अपने घर की रह पकड़ी
वापस लॉन मैं पंहुचा तो देखा की वह बंदरिया अभी भी अपने मरे हुए बच्चे को चिपकाये हुए घूम रही है
बहुत आश्चर्य हुआ की एक तरफ़ अपने आधुनिक होने का दंभ भरने वाले नारी है जो अपने ही अजन्मे बच्चे को पेट मैं ही मार डालती है और दूसरी तरफ़ एक बेजुवां जानवर है जो अपने मरे हुए बच्चे को भी सीने से लगाये घूम रहा है
एक सेंसिटिव मुद्दे को काफी संजीदगी से उठाया है आपने...अब इस सवाल पर नारी को ही फैसला लेना होगा...
जवाब देंहटाएंबहुत भावनात्मक --- सामयिक भी
जवाब देंहटाएंएक माँ ऐसा भी करती है
जवाब देंहटाएंमेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
हद हो गई..बन्दर से सीख ले ली होती कुछ,,, धिक्कार है ऐसी माँ पर!!
जवाब देंहटाएंaapki samvedna ko pranaam.....!!
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंbahut khub, ye kahani is samaj ke kurition ko byan krti hai
जवाब देंहटाएंsir manav ne uchaiyo par to phuch gaya.par us uchai par pahuchne ka kya phayda jo manav ko janvar se bhi bdttr bana de.
जवाब देंहटाएं