अनुरोध है
गर्मियों के दिनों मैं बहुत सी चिड़िया सिर्फ इसलिए मर जाती हैं की उन्हें कहीं भी पीने का पानी नहीं मिलता ऐसे मैं मानव होने के नाते हमारा फ़र्ज़ बनता है की हम इनकी रक्षा करे इन्हें पीने का पानी उपलब्ध कराएँफ्रेंड्स एन जी ओ आप सभी से अनुरोध करता है कि आप अपने घरों के टेरस, बालकनी छत, ऑफिस, दूकान, इत्यादि जगहों पर चिड़ियों के पीने के लिए वाटर पाट रख देंआपका यह कार्य प्रकति एवं पर्यावरण कि सुरक्षा के साथ आपको पुण्य कमाने का अवसर भी देगाधन्यवाद् सहित
बहुत अच्छा सुझाव है.हमने तो पानी की व्यवस्था कर भी दी.
जवाब देंहटाएंजी जरूर..............
जवाब देंहटाएंgood idea...
जवाब देंहटाएंit is great....
जवाब देंहटाएंwe r with u/